Home उत्तर प्रदेश UP Police: 26 जनवरी तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, प्राण प्रतिष्ठा...

UP Police: 26 जनवरी तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, प्राण प्रतिष्ठा के चलते लिया गया बड़ा फैसला

Ram Mandir Opening , लखनऊः उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों (UP Police) की छुट्टियां 26 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। यह आदेश पुलिस लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया है। डीजी ने अपने जारी आदेश में कहा है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

26 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

ऐसे में दोनों सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखते हुए राज्य के सभी जिलों और कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस संबंध में 26 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए। आवश्यक होने पर ही आप अपने वरिष्ठ से छुट्टी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Makar Sankranti 2024 Date: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति 2024? जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

up police holidays canceled
up police holidays canceled

7,000 से ज्यादा मेहमानों को किया गया आमंत्रित 

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के लिए 7000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें साधु-संतों के अलावा राजनीतिक दलों के बड़े नेता, क्रिकेटर और फिल्मी हस्तियां शामिल हैं। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने यह फैसला लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version