Home उत्तर प्रदेश UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दो और...

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दो और आरोपी STF के हत्थे चढ़े

UP Police Bharti 2024, लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा लीक होने के मामले में यूपी एसटीएफ ने शनिवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र व परीक्षा से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपियों में अजय सिंह और सोनू सिंह यादव शामिल हैं, जो प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया गुनाह

सूचना मिली कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा लीक मामले के दो आरोपी विभूतिखंड इलाके में भागने की फिराक में हैं। इसी बीच यूपी एसटीएफ ने पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पेपर लीक में शामिल होने की बात भी कबूल की है। साथ ही पेपर बेचने का निर्देश देने वाले आरोपी का नाम भी सामने आया।

ये भी पढ़ें..UP Police Paper Leak: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, कहा सरकार नौकरी ही नहीं देना चाहती

पूछताछ के दौरान आरोपी अजय सिंह ने बताया कि उसके गैंग में सोनू, राजन यादव और सुशील भारती शामिल हैं, जो प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। हम नकल कराने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सॉल्वर उपलब्ध कराने का काम करते हैं। वे परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अब राजन यादव की तलाश में जुटी STF

एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपियों ने उस व्यक्ति के बारे में भी एसटीएफ को जानकारी दी, जिसने उन्हें पेपर दिया था। पूछताछ में उसने राजन यादव का नाम लिया, जो सीधे पेपर लीक करने वाले गिरोह के संपर्क में था। राजन ने ही भर्ती परीक्षा से पहले पेपर और आंसर-की दी थी और आगे बेचने को कहा था। अब यूपीएसटीएफ राजन यादव की तलाश में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version