लखनऊः प्रदेश के 38 जिलों में उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक प्रदेश में 20.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बागपत में सबसे अधिक 26.43 फीसद मतदान हुआ है। वहीं कानपुर नगर 14. 27 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा।
पूर्वाह्न 11 बजे तक अमेठी जिले में 23.66 फ़ीसद मतदान हुआ। अंबेडकरनगर 21.97 और अयोध्या में 23.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। आजमगढ़ में 16.88, औरैया में 24.34, इटावा में 22.8, अलीगढ़ में 18.1, एटा में 25.93, कन्नौज में 24.45 और कानपुर देहात 24.94 फीसद मतदान हुआ है। कानपुर नगर में 14.27, गाजियाबाद में 19.67, गौतमबुद्ध नगर में 22.9, कासगंज में 27.06, चित्रकूट में 21.67, पीलीभीत में 25.81, फर्रुखाबाद में 20.89, बदायूं में 24.26, बरेली में 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ये भी पढ़ें..Jhansi: महज कुछ मिनटों के लिए स्ट्रांग रूम की बत्ती हुई…
बुलंदशहर में 24.81, बांदा में 21.17, मेरठ में 18.35, बस्ती में 20.4, बागपत में 26.43, बलिया में 23.73, बाराबंकी में 25.42, संतकबीरनगर में 20.96, भदोही में 22.14, मऊ में 25.72, महोबा में 25.25, मिर्जापुर में 19.17, शाहजहांपुर में 20.65, सिद्धार्थनगर में 22.95, सोनभद्र में 19.87, सुलतानपुर में 21.84, हमीरपुर में 24.8, हाथरस में 21.21 और हापुड़ में 23.91 फीसद मतदान हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)