लखनऊः देश भर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर विवाद की वजह बने हुए हैं। ऐसे में सरकारों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वह धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाये या फिर रहने दें। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर बड़ी सूझबूझ के साथ कार्य किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी धार्मिक स्थलों से जहां अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाये, वहीं कुछ की आवाजों को भी कम किया है। इस कार्य के दौरान किसी भी जिलें में कहीं पर भी हिंसा की खबर नहीं आयी है। योगी सरकार के इस कार्य को लेकर राजनेता और धर्म गुरुओं ने तारीफ की है। उप्र पुलिस के मुताबिक, राज्य में अब तक धार्मिक स्थलों से करीब 53,942 अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं 60,200 से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाजों को धीमा किया गया है। यह आकड़ा दो मई तक का है।
ये भी पढ़ें..Kanpur: गोद में बेहोश बच्चे को लेकर स्ट्रेचर के लिए भटकती विधवा मां… Video वायरल
सभी धर्मों ने सरकार के कार्य को सराहा
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार के मुताबिक,इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश में अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाये जाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी भी जिले में स्थिति न बिगड़े इस अभियान से पहले ही सभी धर्मों के गुरुओं से वार्ता कर ली गई थी। सरकार के इस कार्य की सराहना करते हुए स्वेच्छा से सभी धर्मों के लोगों ने धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटा लिया। 60,200 से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाजों को धीमा भी किया।
कहीं भी नहीं हुई हिंसा
ईद से पहले सरकार के आदेश पर पुलिस व जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर को हटाये जाने का अभियान तेजी से चलाया। प्रदेश के संवेदनशील जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कानपुर, लखनऊ और कई जिलों में स्थानीय जांच एजेंसी की रिपोर्ट थी कि लाउडस्पीकर को हटाये जाने को लेकर अप्रिय घटना हो सकती है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ और धार्मिक गुरुओं की सहमति के बाद इस कार्य को अंजाम दिया गया, जिसकी वजह यह रही कि कहीं पर भी हिंसा की घटना देखने को नहीं मिली।
राज ठाकरे ने की थी तारीफ
महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को उतारे जाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले में कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना फिरंगी महली ने सरकार के इस कार्य की सराहना की थी। मौलाना ने जिम्मेदारों से अपील की है कि जरूरत से ज्यादा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए। यह मानव, जीव-जन्तु सभी के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि ध्वनि प्रदूषण नहीं होगी। साथ ही उन्होंने इस पर पूरी तरीके से अमल करने की गुजारिश की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)