UP Lok Sabha Election 2024, New Delhi : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। चौथे चरण में 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यूपी में सुबह नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग सीतापुर देखने को मिल रही है। यहां सुबह 9 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। जबकि शाहजहांपुर में वोटिंग की रफ्तार बहुत धीमी है। यहां अब तक 5.94 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है।
UP Lok Sabha Chunav – सुबह 9 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
सीतापुर में 14.28 प्रतिशत
अकबरपुर में 12.16 फीसदी
इटावा में 7.06 प्रतिशत
उन्नाव में 11.85 फीसदी
कन्नौज में 14.23 प्रतिशत
कानपुर में 7.84 फीसदी
खीरी में 12.21 प्रतिशत
धौरहरा में 13.96 फीसदी
फर्रुखाबाद में 13.15 प्रतिशत
बहराइच में 14.04 फीसदी
मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत
शाहजहांपुर में 5.94 फीसदी
हरदोई में 13.17 फीसदी
ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Chunav: चौथे चरण की 96 सीट पर वोटिंग जारी, अखिलेश-ओवैसी समेत कई दिग्गजों का इम्तिहान
यूपी में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में यूपी के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट कन्नौज है। यहां से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में है उनका मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है। यहीं से बसपा के इमरान बिन जफर भी मैदान में है। बता दें कि अखिलेश यादव 12 साल बाद कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके अलावा इटावा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा से पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल से है। वहीं उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महराज एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने इंडिया-गठबंधन से सपा के टिकट पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि खीरी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा और बसपा के अंशय कालरा से है।