Home उत्तर प्रदेश UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-PCS अधिकारियों के तबादला, राजेश पाण्डेय...

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-PCS अधिकारियों के तबादला, राजेश पाण्डेय जालौन के नए डीएम

mp-IAS-Transfer

IAS-Transfer-in-up

UP IAS Transfer- लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमें कुल 11 आईएएस और पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने जिन अधिकारियों का तबादला किया है। सबसे पहले मार्कण्डेय शाही को विशेष सचिव, खाद्य रसद, उत्तर प्रदेश शासन तथा नियंत्रक, विधि वितरण माप विज्ञान के पद से हटाकर प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया है। जबकि राजेश कुमार पांडे को जालौन जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

इससे पहले वह विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण), लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक, गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है और उन्हें विशेष कार्याधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीआईडीए) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार राजेश कुमार प्रजापति को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती के पद से हटाकर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा जयदेव सीएस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..Ind vs Pak: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत पर CM योगी ने बधाई

विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, मैनपुरी, संयुक्त सचिव, लोक निर्माण विभाग, नेहा बन्धु, संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी, मैनपुरी, रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया, स्टाफ ऑफिसर, प्रमुख सचिव, प्रत्यूष पांडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट , मुख्य विकास अधिकारी बरेली। अधिकारी देवरिया बनाये गये हैं। इसके अलावा दिव्य प्रकाश गिरि, स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव, से हटाकर विशेष सचिव आबकारी विभाग और उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव, आबकारी विभाग के पद से मुक्त करते हुए विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है।

up-ias-transferइन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने दो पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है। जिसमें देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है। जबकि मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों अधिकारियों को जल्द ही आईएएस कैडर में प्रमोशन मिल सकता है। उनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version