लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP government) ने नागरिक सुविधाएं बढ़ाने और आर्थिक प्रगति के उद्देश्य से राज्य की सड़कों के कायापलट की कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत राज्य के 63 से अधिक जिलों की कुल 277 सड़कों के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, इस मेगा लक्ष्य को हासिल करने के लिए 319.73 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी गई है, जिससे हर रूट पर औसतन 40 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। योगी सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने इन विशेष मरम्मत कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहली किस्त के रूप में 63.94 करोड़ रुपये जारी
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा सड़कों के नवीनीकरण एवं विशेष मरम्मत हेतु 319.73 करोड़ रुपये के प्राविधान के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 63.94 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। इस मंजूरी से मरम्मत कार्यों को पूरा करने में तेजी आएगी और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। राज्य के जिन 63 जिलों में चिह्नित सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, उनमें कई सड़कें ऐसी हैं, जिन पर लंबे समय से मरम्मत का काम नहीं हुआ है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जिले की मुख्य सड़कों से जोड़ने वाली कई सड़कें भी इस मरम्मत की प्रक्रिया से मूर्त रूप लेंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय सड़कों, लिंक सड़कों, सीमा सड़कों और राजमार्गों को भी विशेष मरम्मत कार्यों के लिए चिह्नित मार्गों में शामिल कर उनकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-नीतीश का ऐलान, अगले दो माह में नियुक्त किए जाएंगे 1.20 लाख शिक्षक!
आगरा, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ समेत कई जिलों पर फोकस
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के 63 जिलों में ये मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरे किये जायेंगे। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं उत्तर प्रदेश शासन की नियमावली के अनुरूप पूर्ण कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों की प्रक्रिया को आगरा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोण्डा, संत कबीरनगर, महोबा, पीलीभीत, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी व गोरखपुर के साथ ही बहराइच, कुशीनगर और अमरोहा समेत अन्य जिलों में प्रारम्भ कर दिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)