Home उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक के 4000 रिक्त पदों को भरेगी यूपी सरकार

सहायक अध्यापक के 4000 रिक्त पदों को भरेगी यूपी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मिशन रोजगार के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग 4,000 रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए विद्यमान मेरिट लिस्ट से भरा जायेगा।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि अनुसूचित जनजाति के 1,133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षण सम्बन्धी प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जायेगा।

यह भी पढ़ेंःविशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ विधानसभा में हंगामा, बिल की…

उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के सम्बन्ध में न्याय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है। न्याय विभाग से परामर्श प्राप्त होने पर भर्ती करने के लिए जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version