Home उत्तर प्रदेश पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज का खर्च वहन करेगी यूपी सरकार

पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज का खर्च वहन करेगी यूपी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने पोस्ट कोविड मरीजों का मुफ्त में उपचार की घोषणा की है। मरीजों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी। बुधवार को प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। आदेश की प्रति सभी मेडिकल कॉलेजों को भेज दी गई है।

आदेश में कहा गया है कि कोविड से निगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के सामान्य वार्ड में भर्ती होने की स्थिति में निःशुल्क उपचार होगा और उपचार के दौरान होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड निगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड बीमारी के कारण मरीजों को अस्पताल में रहना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंःमहामारी के बीच 4 दिन का सप्ताह चाहते हैं भारतीय कामकाजी…

चिकित्सा विभाग के अंतर्गत संचालित अस्पतालों में नान कोविड मरीजों से कुछ सेवाएं भुगतान के आधार पर उपलब्ध होती है। ऐसे में वर्तमान समय में कुछ चिकित्सा संस्थानों द्वारा जिज्ञासा की गई थी कि कोविड निगेटिव मरीजों को सामान्य वार्ड में रखे जाने की स्थिति में भुगतान किया जाए या नहीं।

Exit mobile version