Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Train Accident : यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में जोरदार...

UP Train Accident : यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में जोरदार टक्कर, दोनो लोको पायलट गंभीर

UP Train Accident : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार (4 फरवरी) को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यह हादसे उस वक्त हुआ जब ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे गिर गया। हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पामभीपुर के पास हुआ।

हादसे (Fatehpur Train Accident) में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गंभीर रुप से घायल दोनों लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल ट्रैक को साफ काराया जा रहा है।

UP Train Accident : रेड सिग्नल पर खड़ी थी कोयले से लदी मालगाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पामभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर रेड सिग्नल होने के कारण कोयले से लदी मालगाड़ी खड़ी थी। वहीं पीछे से आई तेज रफ्तार दूसरी मालगाड़ी ने अचानक आगे खड़ी ट्रेन टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे गिर गया। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Jalgaon Train Accident : जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 15 की मौत, मुआवजे का ऐलान

UP Train Accident : हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित

वहीं हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया। यातायात प्रभावित सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है। कई मालगाड़ियां रोक दी गई हैं। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें