कासगंजः यूपी के कासगंज जिले में तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया 20 फरवरी को संपन्न होनी है। इसके लिए पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना की गई हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से जिला प्रशासन की निगरानी में ही रवाना हुई। शहर के अमापुर मार्ग स्थित गल्ला मंडी परिसर में तीनों विधानसभा क्षेत्रों अमापुर, कासगंज, पटियाली के लिए अलग-अलग काउंटर बनाई गई थे। जहां पूर्व से निश्चित की गई ड्यूटियो के कर्मचारी अधिकारी काउंटरों पर पहुंचे। उन्होंने अपने अपने क्षेत्र की ड्यूटी आ प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें..रविवार को होगा यूपी विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान, ईवीएम में कैद होगा 627 उम्मीदवारों के भाग्य
निर्वाचन आयोग की ओर से ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारियों को ईवीएम, आयुष सुरक्षा किट, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों को सरकारी वाहनों से रवाना हुई है। डीएम हर्षिता माथुर ने कहा है कि मतदान की ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा है कि किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए और सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
छोटे बच्चों को लेकर ड्यूटी लेने पहुंची महिला कर्मचारी
गल्ला मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। यहां तमाम नजारे देखने को मिले ड्यूटी में लगी कई महिला कर्मचारी अपने छोटे गोदी वाले बच्चों को लेकर यहां अपनी टीम के साथ देखी गई। इस तरह की एक नहीं कई महिलाएं मिली जिनके दूध में हुए बालक भी अपनी मां के साथ चुनावी ड्यूटी देंगे। महिलाओं का कहना था कि वह अपने बच्चों को भी मतदेय स्थल तक ले जाएंगी।
जिले में 1236 मतदेय स्थलों पर पड़ेंगे वोट
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1233 मतदेय स्थलों एवं 3 सहायक मतदान स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने चुनाव को निर्विवाद, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से संपन्न कराने के लिए किलेबंदी कर दी है। जिले को 94 सेक्टर एवं 11 जोन में बांटा गया है। मतदेय स्थलों पर 12 हजार सुरक्षा बल एवं पुलिस जवान तैनात किए गए है। कासगंज मे 432, अमापुर मे 371 एवं पटियाली में 430 मतदेय स्थल है। जिन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएसएफ सहित पुलिस एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों के रूप में करीब 12 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। संगीनों के साए में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। 20 फरवरी (आज) को होने वाले मतदान के लिए जिले को 94 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि 11 जोन बनाए गए हैं। इनमें जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को उनकी रैंक के मुताबिक तैनात किया गया है। जो मतदान के दौरान प्रत्येक मतदेय स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं की निगरानी रखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)