प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP Election: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 53.93 प्रतिशत हुआ मतदान

voting-min-2

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। हालांकि, जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, समय समाप्त के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि 53.93 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है। शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 50.20 फीसद मतदाताओं ने प्रतापगढ़ जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बोला हमला, बोले- यूपी में भाजपा...

इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी, जबकि अमेठी जिले में 52.77 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.31 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रयागराज में 50.89 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)