Home उत्तर प्रदेश एसटीएफ के नाम से ही कांप रहे यूपी के अपराधी

एसटीएफ के नाम से ही कांप रहे यूपी के अपराधी

लखनऊ। “अगर एक चौराहे पर अपराध करोगे तो दूसरे चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी।” सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए यूपी को अपराधमुक्त बनाने का अपना संकल्प दोहराया है। 2017 में जब से योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है तभी से अपराधियों के दिल में पुलिस और उससे जुड़ी इकाइयों के लिए खौफ बैठ गया है। यूपी एसटीएफ का नाम सुनते ही बड़े से बड़े अपराधी भी कांपने लगते हैं। पिछले पांच सालों का रिकार्ड बता रहा है कि एसटीएफ ने किस कदर यूपी के अपराधियों की कमर तोड़ी है।

बीते 5 साल के आंकड़े

यूपी एसटीएफ ने इस दौरान सूबे के अपराधियों पर नकेल डालने के लिए निरंतर कार्रवाई संचालित किए हुए हैं। बीते पांच सालों में एसटीएफ ने 2019 ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस कार्रवाई में कुल 5032 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सफलता मिली। इस दौरान यूपी एसटीएफ की अपराधियों से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 36 दुर्दान्त व पुरस्कार घोषित अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इसी दौरान संगठित अपराध के कुल 3108 अपराधियों को बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार की अवैध सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई

पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर 679 इनामी अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर जेल की चहारदीवारी में कैद करने व 36 अपराधियों के मुठभेड़ के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया। जिनमें दस हजार रुपए से लेकर 5.5 लाख तक के इनामी अपराधी सम्मिलित हैं।

3108 संगठित अपराधी जेल भेजे गए

संगठित रूप से अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 3108 अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया। इनमें लूट, डकैती, भाड़े पर हत्या, जेल से आपराधिक गतिविधियों के संचालन, फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने आदि से सम्बन्धित संगठित अपराधों की रोकथाम करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस तथा नगद धनराशि, वाहन, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि बरामद किए गये।

767 गिरफ्तार, कुन्टल मादक पदार्थ बरामद

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोहों के कुल 767 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 81,662.54 किग्रा गाँजा, 1825.382 किग्रा चरस, 16,880.1 किग्रा डोडा पोस्ता, 7.06 किग्रा मॉरफीन, 110.014 किग्रा अफीम 27.538 किग्रा स्मैक तथा 20.531 किग्रा हेरोइन व इनके ट्रान्सपोर्ट आदि हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले वाहन, नगद धनराशि आदि की बरामदगी की गयी।

प्रतिबन्धित वन्य जीव तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई

प्रतिबन्धित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोहों के कुल 118 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 320 किग्रा कछुआ कैलीपी, 2 पगोलिन, 1 बाघ की खाल 18 किग्रा बाघ की हड्डी, 1 अदद हाथी दांत, 6,617 कछुए, 2,943 विभिन्न प्रकार के प्रतिबन्धित पक्षी, लकड़बग्धे का कंकाल, 20 ग्रै लंगूर, 1 तेंदुए की खाल व 4.12 किग्रा अम्बरगेरिस तथा इनके लिए प्रयुक्त किए जाने वाले वाहन, नगद धनराशि आदि की बरामदगी कर वन्यजीव तस्करों की कमर तोड़ने के प्रयास आज भी जारी है।

319 साईबर अपराधियों के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे

साईबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत साइबर अपराध के कुल 319 अभियुक्तों को विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर गिरी गाज

आतंकवादी व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध चलाये गये विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत कुल 05 अभियुक्तों को विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

अवैध शस्त्र तस्करों की तोड़ी कमर

अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियानों के अन्तर्गत कुल 162 अवैध शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार कर उनके व अन्य अपराधों में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से कुल 1749 अवैध शस्त्र व 7678 अवैध कारतूस बरामद किए

अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई

विभिन्न प्रदेशों (हरियाणा, पंजाब आदि) से शराब की तस्करी करने वाले कुल 447 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72,217 पेटी शराब, 33,0,416 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिंट एवं 7,560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गई।

विशाल विक्रम सिंह, एडीशनल एसपी, एसटीएफ

बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के एसटीएफ को फ्री हैंड दिए जाने और योग्यता के आधार पर कर्मियों की फील्ड पोस्टिंग में पूरी पारदर्शिता रखने के कारण ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अपराधमुक्त प्रदेश के मिशन पर एसटीएफ आगे भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने से नहीं चूकेगी।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version