Home उत्तर प्रदेश यूपीः ड्यूटी से लौटे सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, SP ऑफिस...

यूपीः ड्यूटी से लौटे सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, SP ऑफिस में था तैनात

आत्महत्या

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले का है। यहां एसपी के बंगले से ड्यूटी करके लौटे सिपाही ने बुधवार को अपने आवास पर फांसी लगा कर जान दे दी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। हालांकि अभी तक सिपाही के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें..लॉटरी की भविष्यवाणी गलत साबित होने पर व्यक्ति ने बाबा को उतारा मौत के घाट

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इटावा जिले के न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी सौरभ यादव 2005 में भर्ती हुआ था।मौजूदा समय मे वह पुलिस लाइन में तैनात था। वह एसपी निवास पर ड्यूटी करने के बाद अपने घर पहुंचा जहां उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सिपाही सौरभ यादव फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नवदिया में सत्यप्रकाश शुक्ला के यहां अकेला किराए पर रहता था।

सिपाही के आत्म हत्या कर लिए जाने की खबर उसके परिजनों को भेज दी गई।उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि सिपाही सौरभ यादव किसी बात को लेकर परेशान रहता था। डिप्रेशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version