Home उत्तर प्रदेश यूपी निकाय चुनाव : प्रचार के अंतिम दिन विपक्ष पर जमकर बरसे...

यूपी निकाय चुनाव : प्रचार के अंतिम दिन विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

cm-yogi-adityanath

लखनऊः यूपी के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरूवार को होगा। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को खत्म हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कानपुर, बांदा और चित्रकूट जनपद में रैली कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। मंगलवार को चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 के बाद यूपी में आए बदलावों की चर्चा की तो वहीं राज्य की छवि बिगाड़ने वाले विपक्षी दलों को जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि छह साल में उत्तर प्रदेश की पहचान डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो आदि बन गए हैं। सीएम ने विकास के बलबूते भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

सपा कार्यकाल में कानपुर में बनते थे कट्टे, आज बन रहा है डिफेंस कॉरिडोर : सीएम

मुख्यमंत्री ने कानपुर में भाजपा महापौर की प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के पक्ष में जनसभा की। उन्होंने कहा कि कानपुर जनपद कभी कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। इसी माह इसका उद्घाटन होने जा रहे हैं। लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे नई पहचान बना रहा है। कानपुर की कनेक्टिविटी ने इसकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय कानपुर में कट्टे बनते थे, आज डिफेंस कॉरिडोर का नया नोड बनकर तैयार हो रहा है। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के चलते सीसामऊ में 14 करोड़ लीटर सीवर पवित्र गंगा में गिरा कर उसके अस्तित्व पर समाप्त करने का प्रयास हुआ था। जब नमामि गंगे परियोजना का कार्य प्रारंभ हुआ उस समय यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। दो वर्ष तक सपा ने कोई कार्य नहीं किया। मार्च 2017 में डबल इंजन की भाजपा सरकार आने के बाद सीसामऊ नाले से एक भी बूंद गंगा में नहीं गिरती है।

यह भी पढ़ें-केदारनाथ धाम में यूट्यूबर और पुलिस के बीच हुई बहसबाजी का…

बुंदेलखंड बनेगा धरती का स्वर्ग : मुख्यमंत्री

बांदा जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड से अब बंजर और बीहड़ की समस्या खत्म हुई है। जल्द ही ये धरती का स्वर्ग बनेगा। चार माह में बांदा के हर घर को नल से साफ पीने का पानी देने का काम पूरा होने जा रहा है। सीएम ने कहा कि भगवान नीलकंठ महादेव के आशीर्वाद से कालिंजर की पुरानी आभा को फिर से पुनर्स्थापित किया गया है। सीएम ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में बहनें और माताएं कई किलोमीटर चल कर जाती थी और मटके में पानी भरकर लाती थी। भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना लाकर माताओं और बहनों की समस्या को खत्म कर दिया है। आगामी चार माह में इस योजना से बुंदेलखंड के हर घर में शुद्ध जल मिलेगा।

सपा को नहीं अच्छी लगती रामायण : योगी

चित्रकूट में चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार चित्रकूट को विकास से जोड़ रही है और इसे उसकी मौलिक पहचान दिलाने का काम कर रही है। चित्रकूट को डकैतों और अपराधियों से मुक्त कर फिर से सनातन हिंदू धर्म के पवित्र स्थल के रूप में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई। इतना ही नहीं, संत तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। इन्हें रामायण भी अच्छी नहीं लगती। यह लोग महर्षि वाल्मीकि और संत तुलसीदास का सम्मान नहीं करते। यह प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा करने वाले लोग हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version