Home उत्तर प्रदेश Durga Shankar Mishra: UP के मुख्य सचिव IAS दुर्गा शंकर मिश्र को...

Durga Shankar Mishra: UP के मुख्य सचिव IAS दुर्गा शंकर मिश्र को तीसरी बार मिला सेवा विस्तार

लखनऊ: केंद्र सरकार ने 1984 बैच के IAS अधिकारी व यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) को 6 महीने का और सेवा विस्तार दे दिया है। ये तीसरी बार है जब उनका कार्यकाल बढ़ाया गया। शनिवार को इस संबंध में यूपी सरकार को केंद्र सरकार से आदेश प्राप्त हुआ । बता दें कि IAS दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था।

इससे पहले एक-एक साल का मिला था सेवा विस्तार

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दुर्गा शंकर मिश्रा 30 जून 2024 तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले, रिटायरमेंट के बाद मिश्रा को साल 2021 और 2022 में एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था। ढाई साल का सेवा विस्तार पाने वाले यूपी कैडर के पहले आईएएस अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब

31 दिसंबर को खत्म हो गया दूसरा सेवा विस्तार

बता दें कि पिछले साल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर यूपी भेजने का प्रस्ताव रखा गया था। कार्यकाल एक साल बढ़ाने की भी बात हुई। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को सेवा विस्तार खत्म हो गया है। इसके बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था। अब उनका कार्यकाल दोबारा 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो गया। इसके बाद तीसरी बार सेवा विस्तार दिया। जिसका कार्यकाल 6 माह का होगा ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version