Home उत्तर प्रदेश UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानें क्या होगा खास

UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानें क्या होगा खास

UP Budget: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा पहुंच चुके हैं। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना आज सदन में यूपी सरकार का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 (UP Budget) के सदन में प्रस्तुत करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री सदन पहुंचे।

योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी

बजट (UP Budget) पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ सीएम आवास गए जहां योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है। इसका बजट करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

IPS Transfer: दर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 25 जिलों के SP सहित कई IPS इधर से उधर

पेपरलेस बजट नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा

योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि, आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा’। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, सरकार का प्रयास है उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना। बजट राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version