Mayawati News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है। मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को राष्ट्रीय समन्वयक समेत सभी पदों से हटा दिया है। साथ ही आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बीएसपी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है।
पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने लिया फैसला
इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि उनके जीवित रहते कोई भी पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा। मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश समेत अखिल भारतीय पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। अब भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। साथ ही दोनों के काम का बंटवारा भी कर दिया गया है।
जीते जी कोई नहीं बनेगा बसपा का उत्तराधिकारी-मायावती
मायावती ने कहा कि अब मैंने फैसला किया है कि मैं अपने जीवनकाल और यहां तक कि अपनी आखिरी सांस तक पार्टी में किसी उत्तराधिकारी को नहीं रखूंगी। इस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। मायावती ने आज अपनी बात दोहराई है कि मेरे लिए पार्टी और आंदोलन पहले हैं। भाई, बहन और उनके बच्चे और अन्य रिश्ते आदि सब बाद में हैं।
ये भी पढ़ेंः- Yogi government का बड़ा फैसला, 10 गाय पालने पर मिलेगा 10 लाख का ऋण
पिछले साल आकाश को दिया था झटका
पिछले साल मई में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था। बीएसपी सुप्रीमो ने दिसंबर 2023 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि, मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच में ही अपना फैसला वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि आकाश आनंद को पूरी तरह परिपक्व होने तक दोनों अहम जिम्मेदारियों से दूर रखा जाएगा।
आकाश आनंद ने दिया था विवादित बयान
आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी सरकार को ‘आतंक की सरकार’ करार दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा दो-तीन जगहों पर बयान देते हुए वह इतने उत्साहित हो गए कि उनके मुंह से अपशब्द निकल गए। गुस्से में दिए गए उनके बयानों की भी काफी आलोचना हो रही थी, जिसमें ‘मुझे जूते से मारने का मन कर रहा है’ जैसे बयान शामिल थे।