Home देश Paris Olympics 2024 : UP की इस एथलीट को नहीं मिला खेलने...

Paris Olympics 2024 : UP की इस एथलीट को नहीं मिला खेलने का मौका, जानें क्या थी वजह

prachi-chaodhry

Prachi Chaudhary : 11 अगस्त को Paris Olympics 2024 समाप्त होने के बाद भारतीय एथलीट अपने देश वापस भी आ चुके हैं। बता दें, भारत से कुल 117 एथलीट को पेरिस ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला था, लेकिन इनमें एक भारतीय एथलीट ऐसी भी हैं जिन्हें ओलंपिक में क्वालिफाई करने के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिला।

प्राची को नहीं मिला दौड़ने का मौका

दरअसल, हम बात कर रहे है सहारनपुर के एक छोटे से गांव छबीरण की रहने वाली एथलीट प्राची की बता दें, प्राची ने पेरिस ओलंपिक -2024 के लिए क्वालीफाई किया था, प्राची चौधरी ओलंपिक खेलने के लिए पेरिस भी गई थी लेकिन प्राची चौधरी को दौड़ने का मौका नहीं मिला।

बातचीत के दौरान प्राची चौधरी ने बताया कि, 400 मी० रिले दौड़ में मुझे फाइनल के लिए रोका गया था लेकिन सेमीफाइनल में ही भारत की महिला टीम ओलंपिक से बाहर हो गई इसलिए मुझे दौड़ने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Female doctor murder case: अभी तक रहस्य बना हुआ है सेमिनार हॉल का ताला

 
घटना से नहीं टूटा प्राची का मनोबल    

Prachi Chaudhary बताती हैं कि, पेरिस ओलंपिक में जो कुछ भी हुआ उस घटना से उनका मनोबल बिल्कुल भी नहीं टूटा है और वह इससे भी ज्यादा मेहनत करेगी और आने वाले दिनों में होने पहले से बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाने का काम करेंगी। प्राची का कहना है कि, वह अगले ओलंपिक में वह जरूर दौड़ेंगी और देश के लिए मेडल जरूर लेकर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version