Home उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16...

यूपी विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं के नाम शामिल

नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 41 उम्मीदवारों में से 16 महिलाएं हैं। महिला उम्मीदवारों में सहारनपुर से सुखविंदर कौर, स्याना से किसान नेता पूनम पंडित और चरथावल से डॉ यास्मीन राणा शामिल हैं। महिलाओं को दिए गए टिकटों की कुल संख्या 166 उम्मीदवारों में से 66 है, जो प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी द्वारा किए गए वादे के 40 प्रतिशत से मामूली रूप से अधिक है।

पिछले हफ्ते पार्टी ने 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिनमें 50 महिलाएं हैं, जो 40 फीसदी उम्मीदवार हैं। महिलाओं को विविध पृष्ठभूमि से चुना गया है। इनमें उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह भी शामिल है। प्रियंका ने पहले घोषणा की थी कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा। प्रियंका ने कहा, हम उन लोगों को मौका देना चाहते थे, जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए असली लोगों को उनके हक के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक अधिकार दिए जाने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने राज्य के राजनीतिक नैरेटिव को बदलने की कोशिश की है और चाहती है कि रोजगार, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और अन्य महिला संबंधी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेः टीईटी परीक्षा को लेकर सीएम योगी सख्त, कहा-सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाए अभेद्य

कांग्रेस केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी सूची में सहारनपुर नगर से सुखबिंदर कौर,कैराना से हाजी एखलाफ,थाना भवन से सत्यश्याम सैनी,शामली से मोहम्मद अयूब जंग, बुढ़ाना से देवेन्द्र कश्यप,चरथावल से डा.याशमीन राना और पुरकाजी सुरक्षित सीट से दीपक कुमार को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, खतौली से गौरव भाटी, मीरापुर से मौलाना जमील काशमी,ठाकुरद्वारा से सलमा अगहा अंसारी,बेल्लारी से कल्पना सिंह, चंदौसी सुरक्षित से मिथिलेश,सिवालखास से जगदीश शर्मा और सरधना से सैय्यद रैनुद्दीन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं मेरठ कैंट से अवनीश काजला,मेरठ से रंजन शर्मा,मेरठ दक्षिण से नफीस सैफी,बरूत से राहुल कश्यप,बागपत से अनिल देव त्यागी,साहिबाबाद से संगीता त्यागी,मोदी नगर से नीरज कुमार प्रजापति,धौलाना से अरविन्द शर्मा और हापुड़ से भावना वाल्मीकि को टिकट दिया गया है। इसी तरह सिकन्दराबाद से सलीम अख्तर,बुलंदशहर से सुशील चौधरी,स्याना से पूनम पंडित,अनूप शहर से चौधरी गजेन्द्र,डिबाई से सुनीता शर्मा,शिकारपुर से जियाउर रहमान,खुर्जा सुरक्षित सीट से तुक्कीमल खटिक, खैर सुरक्षित से मोनिका सूर्यवंशी,छर्रा से अखिलेश शर्मा और इगलास सुरक्षित से प्रीति धनगर को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा छाठा से पूनम देवी,मांट से सुमन चौधरी,आगरा कैंट से सिकंदर वाल्मीकि,फतेहपुर सीकरी से हेमंत चाहर,नवाबगंज से ऊषा गंगवार,कटरा मुन्ना सिंह और अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version