Home उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनावः नौ जिलों की 55 सीटों के लिए एक बजे...

यूपी विधानसभा चुनावः नौ जिलों की 55 सीटों के लिए एक बजे तक 39.07 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुरादाबाद जनपद थाना गलशहीद सहित क्षेत्र के भूड़ा के चौराहे के कुछ कांग्रेस समर्थित युवक ग्रुप में शामिल होकर गांधीनगर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा वोट डालने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोका तो वह बदतमीजी करने लगे जिसको लेकर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि उनके पास ना मतदान पर्ची थी ना कोई आईडी कार्ड। मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं। रिजवान कुरैशी के चाचा हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद देहात विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद देहात विधानसभा से समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक। सपा से टिकट कटने के बाद वह बागी हो गए। दोनों चाचा-भतीजे प्रत्याशी भूड़े के चौराहे पर ही रहते हैं। पीड़ित युवक उन्हीं के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कहीं पर भी कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया हैं। मुरादाबाद में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

11 बजे तक जिलेवार ये रहा मतदान का प्रतिशत
सहारनपुर – 42.44 प्रतिशत
बिजनौर – 38.64 प्रतिशत
मुरादाबाद- 42.26 प्रतिशत
सम्भल – 38.01 प्रतिशत
रामपुर – 40.10 प्रतिशत
अमरोहा – 40.90 प्रतिशत
बदायूं – 35.57 प्रतिशत
बरेली – 39.41 प्रतिशत
शाहजहांपुर – 35.47 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version