Home उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कुल 83 घंटे 15 मिनट चली...

यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कुल 83 घंटे 15 मिनट चली सदन की कार्यवाही

vidhansabha

vidhansabha

लखनऊः यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ विधान सभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हुआ था। 22 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश किया।

सत्ता पक्षा और विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण और बजट की चर्चा में हिस्सा लिया। इस बार का बजट सत्र 11 दिन चला। इस दौरान केवल 36 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कुल 83 घंटे 15 मिनट सदन की कार्यवाही निर्वाध रूप से संचालित हुई।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने विधानसभा सदन में पुलिसकर्मियों की पेशी को बताया…

शुक्रवार को विभागीय बजट पारित कराने के उपरांत संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्व सम्मति से बजट सत्र के समापन की घोषणा करते हुए विधान सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। विधान सभा अध्यक्ष सतीष महाना ने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version