Home मध्य प्रदेश MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी, कई हिस्सों में गिरे ओले,...

MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी, कई हिस्सों में गिरे ओले, जानें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर बने मौसमी सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में रुक-रुक कर कहीं हल्की बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। रविवार को भी दतिया जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और इसके साथ ही 10 मिनट तक ओले भी गिरे। वहीं, गुना में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गुना में ओलावृष्टि के बाद किसानों ने सड़क जाम कर दिया।

दरअसल, पिछले चार दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। रविवार को भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही दतिया और गुना में भी तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है।

फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

इधर, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार शाम तक राज्य में बारिश और तूफान बंद हो जाएगा, लेकिन 5 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में फिर से बारिश हो सकती है। हालांकि रविवार को उत्तर प्रदेश से लगे ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

भोपाल के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बने मौसमी सिस्टम के कारण फिलहाल हवा का रुख दक्षिणी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं और नमी के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाये हुए हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। बादलों की मौजूदगी के कारण दिन के तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन रात का तापमान बढ़ रहा है। अब मौसमी सिस्टम कमजोर होकर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा।

कलेक्टरों को सर्वेक्षण के निर्देश

सागर संभाग के जिलों में और सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर और दतिया जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इधर, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिये हैं। वहीं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिंता जताई है।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है। संकट की इस घड़ी में मैं अपने तीनों जिलों के परिजनों के साथ खड़ा हूं। इस संबंध में मैंने प्रशासन को क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वेक्षण कर प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के आवश्यक निर्देश दिये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version