Home देश सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर भारत-चीन के अधिकारियों ने किया विमर्श

सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर भारत-चीन के अधिकारियों ने किया विमर्श

नई दिल्ली: भारत और चीन ने मंगलवार को वीडियो टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जुड़े मुद्दों पर द्विपक्षीय विचार-विमर्श किया और प्रमुख मुद्दों पर संवाद-संपर्क जारी रखने पर सहमत जताई।

चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों के विभाग के महानिदेशक यांग ताओ ने किया जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (यूएनपी और शिखर सम्मेलन) प्रकाश गुप्ता ने किया। इसमें पूर्वी एशिया (ईए) तथा संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक (यूएनईएस) प्रभागों से जुड़े विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन व बीजिंग में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भाग लिया।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने यूएनएससी एजेंडे से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने यूएनएससी कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं से चीनी पक्ष को अवगत कराया। दोनों पक्ष यूएनएससी एजेंडे पर प्रमुख मुद्दों पर आपसी संपर्क-संवाद जारी रखने पर सहमत हुए।

Exit mobile version