उन्नावः यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी में दूल्हे का शौक देख गुस्साई दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन के इस कदम से हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मामला उन्नाव के सफीपुर इलाके का यहां एक दुल्हन ने इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में था। फिर शादी की रस्में हुए बिना ही बरात लौट गई।
ये भी पढ़ें..धर्म छिपाकर हिंदू नाबालिग से शादी करने पहुंचा अधेड़, पोल खुलने पर हुई जमकर पिटाई
बता दें कि युवती की शादी कानपुर के एक युवक से होनी थी। जब बारात आई तो वरमाला रस्म के लिए दूल्हा नशे की हालत में था और मंच पर ही लड़खड़ाया गया। वहीं दुल्हन ने उसकी हालत देख शादी से इनकार कर दिया और स्टेज से उतर गई। दोनों परिवारों के सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया, उस आदमी का भविष्य क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सकता।
जिसके बाद मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्ष शादी से पहले की रस्मों के दौरान एक्सचेंज की गई नकदी और कीमती सामान वापस करने पर सहमत हो गए। फिर शादी की रस्में हुए बिना ही बरात लौट गई। थानाध्यक्ष सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।
दूल्हे का कहा-
उधर इस पूरे मामले में दूल्हा बनकर आए युवक का कहना है कि चढ़ावा में पुराने जेवर का मामला है। पुराने जेवर की वजह से नशे में होने की बात झूठ कही जा रही है। जबकि, मैंने यह भी कहा कि दो चार घंटे का समय दो तो मैं नए जेवर लाकर दे दूं। इस पर भी लड़की पक्ष के लोग राजी नहीं हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बेटी जागरूक है। उसने अपने खुशहाल भविष्य को ध्यान में रखकर इतना बड़ा फैसला किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)