कुलगाम में अज्ञात लोगों ने छीनी पुलिसकर्मी की राइफल

पाकिस्तान

जम्मू: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के शमीसपोरा चौक पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कर्मी की राइफल छीन ली। जिस कांस्टेबल मुदासिर अहमद की रायफल छीनी गई है, वह देवसर का रहने वाला है। इन दिनों वह वानपोह थाना में तैनात है। पुलिस कर्मी से रायफल छीनने की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी किसी का सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान मुदासिर अहमद रविवार दोपहर को वानपोह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शमीसपोरा चौक पर तैनात था। तभी अचानक कुछ युवक आए और उसकी एके 47 रायफल छीन कर फरार हो गये। पुलिसकर्मी मुदासिर अहमद ने तुरंत इसकी जानकारी थाने को दी जिसके बाद पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें-  इस शहर में हुई मछलियों की बारिश, पकड़ने के लिए घरों से निकले लोग, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने रही है ताकि हथियार झपटने वालों की पहचान हो सके। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की खुफिया सूचनाओं के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस हो गई हैं।