प्रदेश

राज्य में लगातार बढ़ रहा अज्ञात बुखार का प्रकोप, 1,100 से अधिक बच्चे बीमार

Children admitted inside an emergency ward for the suspicion of mysterious viral fever

मालदह: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बंगाल में अज्ञात बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अज्ञात बुखार की वजह से एक और शिशु की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक अज्ञात बुखार से 11 सौ से अधिक बच्चे बीमार हो चुके हैं और छह दिन में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार बुखार और सांस की तकलीफ़ के चलते मालदह जिले के वैष्णवनगर के मात्र 36 दिन के शिशु को मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गयी। अज्ञात बुखार की वजह से यह आठवीं मौत है। इसके पहले मानिकचक गांव की रहने वाली बच्ची आशिया खातून की अज्ञात बुखार और सांस की तकलीफ़ के कारण एक स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा के दौरान रविवार तड़के मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि अज्ञात बुखार का प्रकोप मालदह के अलावा जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भी फैला है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद, पुरुलिया एवं मेदनीपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अभी तक इस अज्ञात बुखार से बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया है।

यह भी पढ़ेंः-झील में बोटिंग का आनंद ले रहे हैं तालिबानी, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

इसी बीच परिस्थिति को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक निर्देशिका जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शिशु को बुखार, डायरिया या सांस की तकलीफ होने से अभिभावकों को सतर्क रहना होगा। अभिभावक पीड़ित बच्चे की दिनभर में चार से पांच बार पाल्स ऑक्सीमीटर से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच करते रहे और शिशु को दिन में कितनी बार पेशाब होती है। इसका भी ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ ही बिना देर किए चिकित्सकों से परामर्श लें और जरुरत पड़ने पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)