विशेष Featured

11 साल के देव की अनोखी यात्रा, अब तक 2,200 शहीदों के घर जाकर कर चुका है नमन

dev-shahid-ke-sath

झुंझुनूः उत्तर प्रदेश का रहने वाला ग्यारह वर्ष का एक नन्हा मुन्ना राही देव पाराशर देश के लिए शहादत देने वाले सिपाहियों (शहीदों) के घर जाकर शहीदों नमन कर परिजनों को तिरंगा देने के लिए एक लाख आठ हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। अब तक वह 2,200 शहीदों के घर जाकर उनको नमन कर राष्ट्रीय ध्वज भेंटकर चुका है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौली निवासी देव पाराशर ने गुरुवार को झुंझुनू में शहीद स्मारक पर जाकर शहीद वेदी पर नमन किया और पुष्प चक्र अर्पित किए। अपने पिता सतीश पाराशर के साथ आए देव पाराशर का यह सफर पिछले दो साल से जारी है। देव पाराशर फौजी ड्रेस में शहीदों के घर जा रहा है।

ये भी पढ़ें..मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

वह शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को सेल्यूट कर तिरंगा प्रदान कर रहे हैं। देव के साथ आए उनके पिता सतीश पाराशर भी अपने बेटे के साथ इस सफर में कदम ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली में शहीदों के घर जा चुके हैं। अब राजस्थान में शहीदों के घर जा रहे है। झुंझुनू जिले में सर्वाधिक शहीद परिवार हैं। इसलिए यहां चार दिन का प्रवास रहेगा। इसके बाद वे पंजाब की यात्रा करेंगे। उनका लक्ष्य देशभर में 11 हजार शहीद परिवारों के घर जाकर उन्हें तिरंगा प्रदान करना है। इस नन्हें बालक को फौजी ड्रेस में देखकर हर कोई उसे भी सेल्यूट करने लग जाते हैं।

सतीश पाराशर ने बताया कि शहीद परिवारों को तिरंगा प्रदान करने के लिए वे अपने खर्चें से अपनी कार से सफर करते हैं। इसमें उनका बेटा देव पाराशर रहता है। बेटे देव के जज्बे को देखते हुए सतीश कुमार देशभर में शहीदों के घर जाकर शहीदों को नमन कर रहे हैं। उनके परिजनों को तिरंगा प्रदान कर रहे हैं। 11 वर्षीय देव पाराशर ने जून 2018 में टीवी पर कैलिफोर्निया के 12 वर्षीय बालक को अपने देश में शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने खबर देखी। वहां उसने दो महीने में ही शहीद स्मारकों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिए थे। वहां शहीदों के स्मारक एक ही स्थान पर थे।

देव पाराशर को अपने यहां भी शहीदों के घर जाकर तिरंगा देने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने की इच्छा जताई। बेटे की इच्छा को देखते हुए सतीश पाराशर देश के शहीदों के घर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों तिरंगा भेंट कर रहे हैं। देव पाराशर ने नौ साल की उम्र में 2020 में शहीदों के घर जाकर सेल्यूट करना शुरू किया। इस समय वह 11 साल का है। फौजी ड्रेस में वह नन्हें हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करता है। उसके इस अंदाज को देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)