Home राजस्थान Rajasthan: 24 उंगलियों वाली अनूठी बच्ची ने लिया जन्म, दोनों हाथ...

Rajasthan: 24 उंगलियों वाली अनूठी बच्ची ने लिया जन्म, दोनों हाथ और पैर में 6-6, हर कोई हैरान

unique-girl born with 24 fingers

Rajasthan News , जयपुर: राजस्थान के जयपुर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल में 24 अंगुलियों वाली बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची के पिता अजय कुमार जैन ने बताया- उनकी पत्नी निकिता जैन ने 7 नवंबर को बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची के दोनों हाथों और पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर दो अंगुलियां गायब होती हैं, लेकिन ऐसा मामला 10 लाख में से एक में देखने को मिलता है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। आज रविवार को बच्ची और उसकी मां को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिजन उन्हें लेने जयपुर पहुंचे।

Rajasthan News: बच्ची के जन्म पर परिजन बेहद खुश

बच्ची की मां निकिता जैन ने कहा- बच्ची के जन्म से वे बेहद खुश हैं। हमारे जैन धर्म के अनुसार इस बच्ची की 24 अंगुलियां हैं, जो हमारे 24 तीर्थंकरों का स्वरूप हैं। जब मैं गर्भवती थी, तब भी मैंने एक दिन भी प्रार्थना करना बंद नहीं किया। मेरा मानना ​​है कि इस बच्ची में कुछ खास बात है।

पिता अजय कुमार जैन ने कहा- मुझे डॉक्टर से जानकारी मिली कि बच्ची के 24 अंगुलियां हैं। हम सभी इससे बहुत खुश हुए। लोगों ने इसे देवी का रूप बताया। कहा- घर में लक्ष्मी आई है। 7 नवंबर को शाम 5.11 बजे बच्ची का जन्म हुआ। आपको बता दें कि इस परिवार के किसी भी सदस्य के हाथ या पैर में अब तक 6 उंगलियां नहीं थीं।

ये भी पढ़ेंः- Banda: वाह रे लापरवाही! थाने से चोरी हो गया ट्रक, विभाग में मचा हड़कंप

डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह

दरअसल, मेडिकल भाषा में इसे पॉलीडेक्टली 24 कहते हैं। इसमें बच्चों के दोनों हाथ और पैर में अतिरिक्त उंगलियां होती हैं। ज्यादातर मामलों में हाथ की छोटी उंगली या पैर के छोटे पैर के अंगूठे की तरफ एक अतिरिक्त उंगली होती है। यह बच्चे के जन्म से पहले ही विकसित हो जाती है। जब मां के गर्भ में बच्चे के हाथ और पैर पहली बार बनते हैं। इनका आकार दस्ताने जैसा होता है। इसके बाद उंगलियां बनती हैं। इस दौरान ही यह अतिरिक्त उंगली बन पाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version