सुलतानपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के हलियापुर सर्किल के 11 ग्राम पंचायतों के नागरिकों से संवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने संवाद स्थल पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
ईरानी ने कुवांसी, उमरा, कांपा, तिरहुत, भवानी गढ़, डीह, मिझौठी, फत्तेपुर, जराईकला व हलियापुर गांवों के नागरिकों से मुलाकात की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। भवानीगढ़ गांव में साध्वी मंगला देवी के आश्रम में तोड़फोड़ व कब्जे की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने राजस्व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुल्तानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अमेठी संसदीय क्षेत्र के 29 गांवों का दौरा किया।
इस दौरान सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुरेश पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, भाजपा नेता निर्मल सिंह, भाजपा नेता हिंदेश सिंह, दयाशंकर यादव, चंद्र मौली सिंह, अवधेश पांडे, कुँवर मुकेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह गब्बर, हलियापुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, अमेठी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Panipat: सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर प्रियव्रत फौजी का भाई पुलिस मुठभेड़ में ढेर
इनके अलावा सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, बल्दीराय मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, दिलीप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह, विनय सिंह, उमारामन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा व प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी, राम सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, पुष्कर अग्रहरि, आरपी सिंह, प्रधान देवेन्द्र सिंह, मनोज मिश्र, अनिल मिश्र, योगेन्द्र सिंह, प्रधान दुर्गेश सिंह, विपिन सिंह, संजय सिंह, अरुण मिश्र सह मीडिया प्रभारी अमेठी, बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह, हलियापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संतोष दुबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)