Home फीचर्ड केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली कोरोना की दूसरी डोज, प्रधानमंत्री-वैज्ञानिकों को...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली कोरोना की दूसरी डोज, प्रधानमंत्री-वैज्ञानिकों को दिया धन्यवाद

बेगूसरायः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अप्रैल तक चलने वाले टीका उत्सव का शुभारंभ रविवार को बेगूसराय में हो गया। स्थानीय भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल में इस चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ कोरोना टीका का दूसरा डोज लेकर किया। एएनएम सुषमा कुमारी ने उन्हें कोरोना टीका का दूसरा डोज देकर प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से ग्रसित है। लेकिन खुशी की बात है कि भारत के वैज्ञानिक और यहां के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में सबसे पहले वैक्सीन बनाकर अद्भुत काम किया। यह सिर्फ टीका नहीं, आत्मनिर्भर भारत की पहचान है। यह टीका ना केवल भारतवासियों को बचाने के लिए तैयार किया गया। बल्कि दुनिया के 100 देशों में भारत का बना टीका लगाया जा रहा है, यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक और डॉक्टर सभी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। बेगूसराय में भी सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में यहां टीका उपलब्ध है, आज से विशेष अभियान की शुरुआत हुई है तथा 40 सत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- बेवजह न बढ़ाएं अस्पतालों में भीड़, होम आइसोलेशन को…

इस दौरान गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमला किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, कांग्रेस और सीपीएम सब के सब खास वर्ग के लोगों के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, लेकिन ममता बनर्जी लोगों को बरगला रही हैं कि दो मई के बाद देख लेंगे, कई अन्य टीएमसी के नेताओं नेे भी यही बात कही है। लेकिन दो मई के बाद ममता बनर्जी और उसके गुंडे कहीं दिखेंगे भी नहीं, क्योंकि वहां ममता का शासन खत्म हो चुका होगा और मोदी के चाहने वालों की बीजेपी की सरकार बन जाएगी।

Exit mobile version