Home प्रदेश Karnataka: लगातार बारिश से विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल हम्पी प्रभावित, पानी में...

Karnataka: लगातार बारिश से विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल हम्पी प्रभावित, पानी में डूबे स्मारक

बेंगलुरु : कर्नाटक के विजयनगर जिले के तुंगभद्रा बांध से 1.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हम्पी के विभिन्न स्मारक पानी में डूब गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक काफी बढ़ गई है। बांध के 30 गेट से पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते पुरंदर दास मंडप, सालू मंडप और धर्मिका विधि विधान मंडप में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें..JEE (Main) 2022 Result: 100 प्रतिशत अंकों के साथ 24 ने…

अधिकारी मांड्या जिले के कृष्णा राजा सागर (केआरएस) बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं। श्रीरंगपटना शहर में 200 साल पुराने वेलेस्ली ब्रिज और ईश्वर मंदिर पुल पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक अगर जल स्तर बढ़ता है तो पुल डूब जाएगा।

वहीं, मदिकेरी जिले के कावेरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश कम हुई है। इस बीच, भारी बारिश के कारण मैसूर जिले के काबिनी बांध में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है। हासन और बेलगावी जिलों में प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। बीजापुर जिले में डोनी नदी के उफान पर होने से सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब गया है। बागलकोट जिला भी लगातार बारिश से पस्त है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version