गजब हाल ! PM मोदी के जन्मदिन पर देश भर में मनाया गया बेरोजगार दिवस, देखें तस्वीरें…

लखनऊ: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कार्यकमों का आयोजन कर रहे हैं, वहीं देश के कई राज्यों में विपक्षी दल और छात्र बेरोजगार दिवस मना रहे हैं और बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हाथों में कटोरा लेकर रोजगार मांगते दिखे तो कई युवाओं ने पकौड़े तल कर विरोध-प्रदर्शन किया। यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और विपक्ष के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया… देखें तस्वीरें…

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार की मांग कर रहे छात्रों के धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए।

लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती की वजह से लाखों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और बड़ी संख्या में लोगों का रोज़गार ठप हो गया है। सेंटर फ़ॉर इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक़, लॉकडाउन लगने के एक महीने के बाद से क़रीब 12 करोड़ लोग अपने काम से हाथ गंवा चुके हैं।

यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ में सीएम आवास पर देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

लखनऊ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेरोजगारी दिवस मनाने के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनको गिरफ्तार किया।

समाजवादी पार्टी के नेता विवेक यादव और संजय प्रियदर्शी ने कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी में हरिश्चंद्र घाट रोड पर चाय और पूड़ियां बेचकर पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया।

राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस समर्थक बेरोजगारी के खिलाफ शंख और घंटे बजाकर प्रदर्शन करते हुए।

बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ता पकौड़े तलकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मनाते हुए।

दिल्ली में NSUI के सदस्यों ने भी बेरोजगारी के खिलाफ पकौड़े बेचकर बेरोजगारी दिवस मनाया।

बता दें, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने अनुसार, इस साल अप्रैल-जून तिमाही में देश की GDP में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जो पिछले 40 वर्षों में सबसे भारी गिरावट है। इतना ही नहीं, सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार 6 सितंबर वाले सप्ताह में भारत की शहरी बेरोज़गारी दर 8.32 फ़ीसदी के स्तर पर चली गई।