प्रदेश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

chhota-rajan

नई दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी कोरोना की चपेट में आ गया है। जेल प्रशासन के अनुसार छोटा राजन की हालत पर चिकित्सक नजर रखे हुए हैं। उसकी हालत स्थिर है। अभी उसे तिहाड़ के बाहर किसी अस्पताल में भेजने की नौबत नहीं आई है।

जेल प्रशासन के अनुसार छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी गुरुवार को मिली, जब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई। रिपोर्ट आने के बाद उसके सेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी व सेल के आसपास तैनात जेल कर्मियों को क्वारंटाइन पर जाने को कह दिया गया है।

बता दें कि छोटा राजन व बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, दोनों ही तिहाड़ के जेल संख्या दो के हाई सिक्योरिटी सेल में कड़ी सुरक्षा के बीच थे। इनके पास किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना समुचित जांच के जाने नहीं दिया जाता है। जेल के चुनिंदा कर्मी ही इनसे मुलाकात करते हैं। इनसे मिलने वालों को समय-समय पर कोरोना जांच की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है, बावजूद दोनों इसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढे़ंः-राहुल बोले- अनावश्यक खर्चों की बजाय वैक्सीन-ऑक्सीजन पर दें ध्यान सरकार

इस जानकारी के बाद अब जेल संख्या दो परिसर में बंद अन्य कैदियों की कोरोना जांच बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे तत्काल दूसरे कैदियों से अलग किया जा रहा है। भले ही जांच के नतीजे बाद में आएं लेकिन उसे अलग करने की प्रक्रिया लक्षण नजर आते ही शुरू कर दिया जाता है। यहां की डिस्पेंसरी में चिकित्सकों को कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण अधिक से अधिक जांच करने को कहा गया है।