निर्माणाधीन स्कूल की गिरी छत, रेस्क्यू के लिए पहुंची एनडीआरएफ टीम से मारपीट

इंदौरः शहर के तेजाजी नगर में गुरूवार रात निर्माणाधीन सन्मति स्कूल की छत गिरने से 13 मजदूर घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम को मौके पर मौजूद लोगों ने पीट दिया। मारपीट करने वाले बिल्डिंग से जुड़े हुए लोग थे, जो हादसे के बाद वहां पहुंचे थे। इस मामले में एनडीआरएफ की टीम ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने गुरुवार रात में ही सिविल इंजीनियर ओर ठेकेदार पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उमरीखेड़ा में गुरूवार रात एक बिल्डिंग की छत अचानक ढह गई थी। यहां बड़े-बड़े कॉलम के बीच बीम भरने के साथ छत का काम किया जा रहा था। अचानक हुए हादसे में करीब 13 मजूदर घायल हुए थे। जिसमें पांच को एमवाय अस्पताल लेकर आया गया था। रात में यहां एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी। हेड कांस्टेबल सुभाष कासर यहां अपने साथियों के साथ काम करवा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-‘Pushpa’ की सफलता के बाद अब राम चरण की धमाकेदार फिल्म ‘रंगस्थलम’ रिलीज को तैयार

इस दौरान बिल्डर की तरफ से पहुंचे एक व्यक्ति ने एनडीआरएफ के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। वहां मौजूद व्यक्ति के साथी भी एनडीआरएफ की टीम के साथ झूमाझटकी करने लगे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। एनडीआरएफ की टीम के लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले व्यक्ति के पास चाकू भी था। पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)