प्रदेश Featured राजस्थान

ट्रेलर में भिड़ी अनियंत्रित वैन, रीट परीक्षा देने जा रहे छह युवकों की मौत, पांच की हालत गंभीर

accident

जयपुरः राजधानी जयपुर के चाकसू इलाके में शनिवार सुबह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन और एक ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में छह युवकों की मौत हो गयी। वहीं पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

चाकसू थानाधिकारी हीरा लाल सैनी ने बताया कि हादसा चाकसू राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर निमोडिया चौराहे के पास हुआ। वैन में करीब ग्यारह लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित वैन ने खड़े ट्रेलर में घुस गयी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें-महिला क्रिकेट : अंपायर ने नॉ बॉल देकर भारत से छीनी...

वहीं इस जोरदार भिडंत में छह युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल पांच युवकों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी अभ्यर्थी बारां जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये छात्र रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)