लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के भोगनीपुर थानाक्षेत्र में हमीरपुर से इटावा जा रहे कोयले का काम करने मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। दुर्घटना में बच्चों समेत छह लोगों को मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तरफी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार भोगनीपुर के मऊ में हमीरपुर जिले से एक ट्रक 22 मजदूरों को लेकर इटावा के सिरसागंज जा रहा था। सभी मजदूरों को कोयले की छनाई का काम मिला था। ट्रक मजदूरों को लेकर अभी भोगनीपुर के मऊ इलाके में पहुचा था तभी तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे छह मजदूरों की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही अन्य 16 लोग घायल हो गए। घायलों में मौजूद एक महिला ने बताया कि वह सभी हमीरपुर के बरनाव इलाके के रहने वाले हैं। ट्रक के ड्राइवर ने ओवरलोडिंग कर रखी थी और शराब के नशे में ट्रक को चला रहा था। जिसके बाद अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें-इजरायली जहाज पर ईरान के हमले पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दी…
दुर्घटना के चलते कुछ मजदूर ट्रक के नीचे आ गए और कुछ उछल कर रास्ते में जा गिरे। ट्रक के नीचे आये मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रास्ते में गिरे मजदूरों को बचाने के लिए कुछ और वाहन भी अनियंत्रित हुए, हालांकि कोई अन्य वाहन ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद लगे जाम को भी पुलिस ने हटा कर रास्ता खाली करवाया।