प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन की मौत

accident

फिरोजाबादः जिले के थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को आगरा रेफर किया गया है।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के दारापुर मिलावली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और किशनपुर गांव निवासी बृजेश कुमार, उनकी पत्नी सुषमा देवी और बेटी प्रिया हरियाणा के सोनीपत जा रहे थे। यह लोग सोमवार को मक्खनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कट पर वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि तभी अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर सभी को कुचल दिया। हादसे में वीरेंद्र, सुषमा (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गुड्डी देवी, बृजेश कुमार, प्रिया गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्ही में से किसी ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

ये भी पढ़ें..नवजोत सिंह सिद्धू की सजा बढ़ाने पर टली सुनवाई, पीड़ित परिवार...

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल प्रिया (8) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है। परिजनों के अनुसार मृतक व घायल लोग सोनीपत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। होली के त्योहार पर सभी लोग फिरोजाबाद अपने घर वापस आए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जवकि तीन घायल को अस्पताल भेजा गया था। जिनमें एक बच्ची के मृत होने की सूचना मिल रही है उसकी जानकारी की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)