लखनऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर छत्तीसगढ़ से गोरखपुर जा रहे यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसकी वजह से कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी महेश मोदनवाल अपने पत्नी बच्चे व भाई की पत्नी व बच्चे को लेकर अपनी लग्जरी कार से अपने गांव गोरखपुर जा रहे थे। देर होने पर रास्ते में मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी मोड़ के पास ससुराल की तरफ गाड़ी को मोड़ दिया। तभी मधुबन दोहरीघाट सोनबरसा रोड के पास गड्ढे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार महेश मोदनवाल की पत्नी ममता(38), पुत्र मयंक (5), पुत्री तानिया (9) भाई दिनेश की पत्नी दीपिका की पुत्री माही (3) तथा उसका बेटा दिव्यांश (7) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंःतिरंगा फहराने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मिली…
कार चालक महेश मोदनवाल व उनकी भाई की पत्नी दीपिका मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांच शवों को कार से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। महेश मोदनवाल छत्तीसगढ़ शहडोल कोइलरी में ब्रांच मैनेजर के पद पर नौकरी करते थे तथा उनके भाई दिनेश छत्तीसगढ़ में ही शिक्षक हैं। अपने कार से गोरखपुर जाने के लिए अपना परिवार और भाई का परिवार लेकर निकले थे। इस हृदय विदारक घटना को सुन सभी लोग स्तब्ध रह गए।