लखनऊः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के थाना छाता क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केडी मेडिकल कॉलेज के सामने दिल्ली से आती कार ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ छाता एवं थाना प्रभारी ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं चार घायलों का उपचार केडी हॉस्पीटल में चल रहा है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के गांव तिनेश, कुरशतगंज निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से अपनी स्विफ्ट कार संख्या यूपी 33 बीई 6519 से घर लौट रहे थे। कार धर्मेंद्र की पत्नी का भाई अनीश चला रहा था। रविवार को जैसे ही कार मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे-19 पर केडी मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। इसके बाद जोर का धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, धमाके की आवाज सुन चौकी प्रभारी केडी मेडिकल सुंदर सिंह कसाना, उप निरीक्षक अश्विनी कुमार ने तत्काल पुलिसबल के साथ पहुंचे। सभी घायलों को केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-कश्मीरः हत्याओं की जांच के चलते NIA ने 40 शिक्षकों को…
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द ने बताया कि 35 वर्षीय धर्मेन्द्र, 31 वर्षीय लक्ष्मी, 19 वर्षीय मोहिनी और 26 वर्षीय कुसुमलता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 22 वर्षीय पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों में धर्मेन्द्र के 6 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध, साले अनीश और मोहित का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)