Bihar में भीषण सड़क हादसा, ट्रक बेकाबू होकर ई-रिक्शा पर पलटा, छह लोगों की मौत

29

accident-in-bihar

Accident in Bihar: पटनाः बिहार की राजधानी पटना के समीप बख्तियारपुर में शुक्रवार दोपहर के भीषण सड़क हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार से ट्रक को भगाकर ले जा रहा था। तभी बख्तियारपुर के लखनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर जा गिरा। घटना के बाद ई-रिक्शा में बैठी सवारियां नीचे दब गयीं। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ई-रिक्शा में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें..कुल्फी बनी जान की आफत ! खाने से 70 से ज्यादा…

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायलों को पटना रेफर कर दिया है। दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)