मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सोमवार को संजय राउत (Sanjay raut) का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है। वक्त हमेशा बदलता रहता है, जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा। उन्होंने आगे कहा कि अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा।
ईडी की कार्रवाई के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) संजय राउत के परिवार से मुलाकात करने गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने के लिए बल का प्रयोग किया जा रहा है। समय परिवर्तनशील है। आज जिस तरह का अत्याचार क्षेत्रीय दलों पर किया जा रहा है, समय बदलने के बाद जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान ने भाजपा के चेहरे से मुखौटा हटा दिया है।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक में भाजपा नेता व दो अन्य की हत्या पर सियासत,…
उन्होंने कहा कि नड्डा के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा को प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है, उन्हें सभी क्षेत्रीय दलों को खत्म करना है। इसी वजह से संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन वे बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हैं। उन्होंने कहा है कि मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, लड़ूंगा। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि उन्हें संजय राउत पर अभिमान है। अब शिवसेना में सिर्फ दमदार तथा वफादार बचे हैं। इसी वजह से आज मैं भांडुप में जाकर संजय राउत के परिवार से मिला।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भांडुप में स्थित संजय राउत के आवास मैत्री बंगले पर जाकर उनकी मां से मुलाकात की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि संजय राउत के परिवार के साथ शिवसेना खड़ी है। उन्होंने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत तथा दो बेटियों, उर्वशी तथा विदिशा को किसी भी तरह की चिंता न करने की बात कही है। इस मौके पर शिवसेना सचिव विनायक राउत, विधायक रविंद्र वायकर उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…