Home महाराष्ट्र Uddhav Thackeray बोले- विधानसभा और मुंबई नगर निगम चुनाव तैयारी करें कार्यकर्ता

Uddhav Thackeray बोले- विधानसभा और मुंबई नगर निगम चुनाव तैयारी करें कार्यकर्ता

uddhav-thackeray-said-workers-

मुंबई: शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को मुंबई में कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा और मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने लोकसभा और विधान परिषद चुनाव में मेहनत की है, उसी लय में उन्हें भविष्य में भी काम करना है।

कार्यकर्तओं को दिए निर्देश

बुधवार को बांद्रा स्थित रंग शारदा सभागृह में उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना काल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसकी विश्व स्तर पर प्रशंसा हुई। इसी तरह विधानसभा और मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना चाहिए। इसके साथ ही हर बूथ पर जाकर मतदाता सूची की भी जांच करनी चाहिए।

सजिश रचने वालों को देना होगा जवाब

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके नाम शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तुरंत मतदाता सूची में दर्ज किए जाने चाहिए। साथ ही सभी शिवसेना पदाधिकारी क्षेत्र में नागरिकों के संपर्क में रहें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ साजिश रची गई थी। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ेंः-हरिद्वार से जल लेकर पहुंचा 41 कांवड़ियों का दल, प्रशासन ने किया भव्य स्वागत

इतना ही नहीं, उनके घर पर लोगों को भेजकर विरोध जताया गया। राज्य की जनता जानती है कि यह सब किसने किया। हम इस तरह की साजिश रचने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को शिवसेना और उनके खिलाफ साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version