प्रदेश Featured महाराष्ट्र राजनीति

उद्धव ठाकरे ने प्रकाश आंबेडकर के साथ मिलाया हाथ, नए गठबंधन की घोषणा

Uddhav thackeray shivsena

मुंबईः उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी वीबीए ने राजनीतिक गठजोड़ की एक नई पारी की शुरुआत की। बालासाहेब ठाकरे की 97वीं जयंती पर उद्धव ठाकरे व प्रकाश आंबेडकर ने एक नए 'शिव शक्ति-भीम शक्ति' गठबंधन की घोषणा की। बता दें कि प्रकाश, भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ. बी.आर. आंबेडकर के पौत्र हैं।

इस अवसर पर प्रकाश आंबेडकर ने उम्मीद जताई कि एमवीए जल्द वीबीए को स्वीकार कर लेगा, वहीं उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व यूबीटी वाले महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों के साथ इस नए गठबंधन पर चर्चा की गई है। उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर ने कहाकि यह नई ताकत अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने में समर्थ होगी।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बोले-‘नेशन फर्स्ट’ के भाव...

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामना -

उद्धव ठाकरे व प्रकाश आंबेडकर के नए गठबंधन पर प्रथम प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुभकामनाएं दी हैं, जबकि सहयोगी भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)