हिंदू युवक की हत्या के बाद सुलग उठा उदयपुर, शहर में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

उदयपुर

उदयपुरः झीलों के शहर उदयपुर में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले हिंदू युवक कन्हैयालाल (40) की मंगलवार को की गई ‘तालिबानी’ हत्या से गम, गुस्सा और उबाल है। दावते इस्लामी से जुड़े मुस्लिम युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार हो रहा है। इस घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है। शहर की फिजा में तनावपूर्ण शांति है। समूचे राजस्थान में इंटरनेट सेवा अभी निलंबित है। इस घटना की चिंगारी सरहद लांघ गई है। एक डच सांसद ने तीखी आलोचना की है।

ये भी पढ़ें..रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और बेटी समेत 25 पर लगाया प्रतिबंध, जारी की लिस्ट

फिलहाल पोस्टमार्टम का इंतजार है। प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति के बाद देररात शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस अंतिम यात्रा को लेकर नजर रखे हुए है। इधर हिंदू संगठनों ने 30 जून को सुबह 10 बजे विशाल रैली का आह्वान किया है। रैली नगर निगम से शुरू होकर कलेक्ट्रेट जाएगी और ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान समूचे उदयपुर को बंद रखने का आह्वान किया गया है। इस घटना के बाद 01 जुलाई को प्रस्तावित भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। रथयात्रा उदयपुर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इस घटना को रथयात्रा को बाधित करने की साजिश भी माना जा रहा है।

इन्हें मिलेगी कर्फ्यू में छूट

कर्फ्यू के दौरान लैब असिस्टेंट की परीक्षा में छूट दी गई है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। रात को ही धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एनआईए की टीम भी उदयपुर पहुंच रही है।

इस हत्याकांड पर नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स और पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिणपंथी नेता गिर्ट ने कन्हैया की गला काटकर की गई हत्या को जघन्यतम और बर्बर तालिबानी अपराध कहा है। उन्होंने भारत सरकार से जिहादियों से हिंदुत्व को बचाने की अपील की है। ट्वीट में गिर्ट ने कहा है-‘भारत, मैं आपको एक दोस्त मानकर कह रहा हूं, असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद कर दीजिए। जिहादियों, आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से हिंदुत्व की रक्षा करो। इस्लाम का तुष्टीकरण न करो नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हिंदुओं को ऐसे नेता की जरूरत है जो उनकी शत प्रतिशत रक्षा करे।’

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “उदयपुर के एक सीधे-सादे नागरिक की बर्बरता से हत्या और आरोपितों द्वारा वीडियो बनाकर अपराध स्वीकारना बताता है कि तुष्टीकरण सीमाएं लांघ जाए तो वातावरण खूनी वैमनस्य का शिकार हो जाता है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत को अनदेखा किया, जिसका वीभत्स परिणाम सामने है। यह वारदात सभ्य समाज को भयग्रस्त करने की साजिश का हिस्सा है, गहलोतजी सपाटबयानी कर पल्ला नहीं झाड़ सकते। उनकी जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना और उन कारणों पर रोक लगाना जिनसे इस तर्ज के अपराध और अपराधी पनप रहे हैं। अपनी एकांगी नीतियों की वजह से राज्य सरकार वैसे भी कटघरे में खड़ी है।”

जांच के लिए एसआईटी का गठन

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार और एक एसपी व एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित उदयपुर के सूरजपोल इलाके के रहने वाले हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पांच सदस्यीय टीम भी आरोपितों से पूछताछ करेगी। एनआईए की टीम के आज दिल्ली से उदयपुर पहुंचने की संभावना है। इस हत्याकांड को आतंकी हमले की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसलिए मामले की पूरी जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है। आरोपितों ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। सोशल मीडिया पर जारी कथित वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक को भी धमकी दी है। इसी कारण से राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी सक्रिय हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)