Home खेल 19 साल की त्रिशा ने T20 विश्व कप में शतक जड़ रचा...

19 साल की त्रिशा ने T20 विश्व कप में शतक जड़ रचा इतिहास, भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

U19 Womens T20 World Cup

U19 Womens T20 World Cup: भारत की सलामी बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी ने मंगलवार को आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। 19 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत के सुपर सिक्स मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

U19 Womens T20 World Cup: 53 गेंदों में जड़ा शतक

​​दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर शतक बनाया। वह 186.44 के स्ट्राइक रेट से 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 110 रन बनाकर नाबाद रहीं। त्रिशा ने जी कमलिनी के साथ पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। कमलिनी 42 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज ने फिर सानिका चालका (नाबाद 29) के साथ नाबाद 61 रनों की साझेदारी की और भारत को 20 ओवर में 208/1 तक पहुंचाया।

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से रौंदा

भारत ने इंग्लैंड को 209 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने यह मैच 150 रनों से जीत लिया। इतना ही नहीं, 110 रनों की तूफानी पारी खेलने वाली इस खिलाड़ी ने गेंद से भी अपना जलवा दिखाया और 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ेंः- Ranji Trophy: 13 साल बाद विराट कोहली की रणजी में होगी वापसी, शुरू की ट्रेनिंग

U19 Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया इस जीत से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन स्कॉटलैंड को हराने से उसका मनोबल और भी बढ़ गया होगा। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। उसने सभी पांचों मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था।

इसके बाद उसने मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से हराया था। श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ भी 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। सुपर सिक्स ग्रुप 1 राउंड के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से और अब स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version