Home खेल U19 WC 2022: विश्व कप फाइनल से पहले कोहली ने की खिलाड़ियों...

U19 WC 2022: विश्व कप फाइनल से पहले कोहली ने की खिलाड़ियों से बात, दिया जीत का मंत्र

नई दिल्लीः भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को भारत की अंडर 19 टीम को विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। भारत ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए एकतरफा जीत हासिल की। अब आज यानी शनिवार को उसका सामना पांचवीं बार खिताब हासिल करने के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ होना है।

ये भी पढ़ें..UP Election 2022: जानें अखिलेश-योगी में कौन है अमीर ? एक के पास राइफल तो दूसरे के पास 40 करोड़ की संपत्ति

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से बात करने और उनके खिताब जीतने के अनुभव को जानने का मौका मिला। जूम काल पर उन्होंने टीम के कोच ऋषिकेश कनेतकर मौजूदा कप्तान यश ढुल, गेंदबाज कौशल तांबे, विकी ओसवाल, अंगक्रिष रधुवंशी से बात की। कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा, “हमारे अंडर -19 लड़कों को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।”

बता दें कि टीम इंडिया के लिए अंडर 19 विश्व कप खिताब जीतने वाले कप्तान विराट ने फाइनल में पहुंची मौजूदा टीम के साथ अपने कुछ पल बिताए। उन्होंने अहमदाबाद से जूम काल पर टीम के खिलाड़ियों से अपने अनुभव बांटे। कोहली ने साल 2008 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का विजेता बनाया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को क्वालुमपुर में खेले गए फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का रिकार्ड अंडर-19 विश्व कप में शानदार रहा है। टीम अब तक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वह लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2020 में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इंग्लैंड की बता करें तो वह दूसरी बार फाइनल में है। इससे पहले वह 1998 में फाइनल में पहुंचा था और खिताब अपने नाम किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version