प्रदेश हरियाणा क्राइम

महिला से एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने खाते से उड़ाए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस

18dl_m_205_18092021_1

यमुनानगर: महिला को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने उसके खाते से अलग-अलग जगह जाकर आधे घंटे के अंदर 50 हजार रुपये निकाल लिये। खंड मुस्तफाबाद के गांव काबलपुर की रहने वाली महिला राजरानी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर को यमुनानगर काम से आई थी। उसने किसी के पैसे देने थे इसलिए वह फव्वारा चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में आई। वह जब अपना एटीएम कार्ड डालकर एटीएम में पिन कोड डाल रही थी कि तभी वहां दो युवक आकर उसके आसपास खड़े हो गए।

उन्होंने पैसे निकाल देने की बात कहीं और एक बटन दबा दिया। जिससे पैसे तो नही निकले और खाली रसीद निकली। उन दोनों युवकों ने राजरानी को बातों में उलझाया और उसका एटीएम कार्ड बदलकर तुरंत रफूचक्कर हो गए। राजरानी ने फिर एटीएम कार्ड डाल कर पैसे निकालने की कोशिश की । पैसे नही निकले तो उसने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-भारत का डीएनए एक है इसलिए पूरा देश भी एकः योगी आदित्यनाथ

इतनी देर में उसे खाते से 35 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया और फिर थोड़ी देर बाद ही सात हजार और आठ हजार रुपये निकलने के मैसेज आए तो पता चला कि उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। उसने तुरंत इसकी सूचना बैक के अंदर जाकर बैंक के प्रबंधक की दी। सूचना मिलने पर पुलिस पर पहुंची और मौके पर जांच की व शिकायतकर्ता के बयान पर आगामी कार्रवाई करने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)