पटनाः बिहार के कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल अन्तर्ग बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के दो स्कूली बच्चे रातों-रात करोड़पति बन गये। उनके बैंक खाते में करोड़ों रुपये की राशि स्थानांतरित होने की खबर से परिजन अचम्भित हो गए। इस संदर्भ में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज के शाखा प्रबंधक ने कहा कि पसतिया गांव के स्कूली बच्चे सीएसपी सेंटरों पर खाता जांच करवाने गए तो पता चला कि खाते में करोड़ों रुपये की राशि दिखाई दे रही है। लेकिन राशि निकासी नहीं होती है। उक्त खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा की है। जिसमें करोड़ों राशि जमा होने की बात सीएसपी संचालक ने कही।
खाता पस्तिया गांव निवासी दो छात्र क्रमशः गुरु चंद्र विश्वास खाता संख्या 1008151030208081 तथा खाता संख्या 1008151030208001 असित कुमार की है। सीएसपी संचालक के अनुसार गुरु चंद्र विश्वास के खाते में 60 करोड़ से ज्यादा तो असीत कुमार के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि खाता में जमा होने की बात कही गई। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज के शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में इस तरह किसी भी खाते में राशि दिख नहीं रही है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि कहां से यह गड़बड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें-श्रद्धालु फिर कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, दर्शन के लिए…
इससे पहले भी बिहार के खगड़िया जिले के रंजीत दास नाम के एक शख्स को उसके उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खाते में साढ़े पांच लाख रुपये मिले थे। दास ने बैंक को पैसा वापस करने से इनकार करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक को अपने बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी पहली किस्त मिल गई है। दास ने आगे कहा कि उन्होंने खाते से पैसे निकाल कर खर्च कर दिए थे। अब उनके पास पैसे नहीं हैं। जब उन्होंने राशि वापस करने में असमर्थता दिखाई, तो बैंक अधिकारियों ने दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब वह जेल में बंद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)