प्रदेश हरियाणा

कथा के दौरान सोने की चेन चुराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, मिली एक दिन की रिमांड

women-arrest

यमुनानगरः अपराध शाखा -2 की टीम ने 1 नवम्बर को जगाधरी के ठाकुरद्वार मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण कथा के दौरान महिलाओं की सोने की चेन चोरी करने के मामले में दो मुख्य महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इसमें एक आरोपी शीशपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-17 हुडा वासी अरुण कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई की उसने ठाकुरद्वारा मंदिर में श्रीमद भागवत पुराण कथा का आयोजन करवाया था। इस कथा के दौरान अज्ञात चोर ने कथा में आई महिलाओं के गले से सोने की चेन को चुरा लिया। इस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने एक आरोपी शीशपाल वासी मेरठ को 15 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

इंचार्ज ने बताया कि इस वारदात में बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। उनकी टीम ने अथक प्रयास करके गुप्त सूचना पर इस वारदात में शामिल दो मुख्य महिला आरोपियों को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया। जिनको आज अदालत में पेश कर दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चुराई गई सोने की चेन की बरामदगी की जाएगी। इंचार्ज ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)